अमित कुमार नई दिल्ली , 4 मार्च देश के कुछ गैर सरकारी संगठनों और सिविल सोसायटी समूहों ने भारत में नई दिल्ली में जंतर मंतर पर वर्तमान में देश में बन रही युद्ध के माहौल के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाया । 64 साल के डॉ रम्मनिज ने बताया इस तरह की मुहिम आज पाकिस्तान में भी निकाली गई है । इन्होंने सेय नो टू वार का नारा दिया। इन लोगों के अनुसार 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जो हमला हुआ जिसमें अर्धसैनिक बलो के 40 सैनिक मारे गए इसके या किसी भी आतंकी हमले की निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है । हालंकि एक आतंकी हमला किसी भी हालत में भारत द्वारा अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों का उल्लंघन करने वाली कार्रवा ईयो को उचित नहीं ठहरा सकता है या नहीं इसका अधिकार देता है । यहां उपस्थित लोगों ने आतंक को बढ़ावा देने वाले या उस में संलिप्त लोगों को पनाह देने के लिए पाकिस्तान की सेना और सरकार की निंदा की। इनका मानना हैं जब सरकारो...