Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #indiandemocracy

तेलंगाना चुनाव: नए सदन में 73 विधायकों का आपराधिक रिकॉर्ड है- एडीआर विश्लेषण

119 विधायको में से 106(90 प्रतिशत) करोड़पति हैं। नई दिल्ली,पीटीआई : हाल ही में संपन्न हुए तेलंगाना विधानसभा चुनावों में निर्वाचित 119 में से 73 विधायकों का आपराधिक रिकॉर्ड है जबकि पिछले सदन में एक सदस्य की तुलना में वर्तमान में एक विधायक की औसत संपत्ति दोगुनी हो गई है। दिल्ली स्थित थिंक टैंक एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जारी एक विश्लेषण के मुताबिक, 47 विधायकों के उपर हत्या के प्रयास से संबंधित मामले, महिलाओं के खिलाफ अपराध, तथा दूसरे अन्य गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है।"119 विधायकों में से 73 (61 प्रतिशत) विधायकों ने खुद के खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है"।एडिआर के अनुसार 47 विधायको (40%)के ऊपर गंभीर आपराधिक मामलों के साथ ही हत्या के प्रयास से संबंधित मामले, महिलाओं के खिलाफ अपराध इत्यादि के आरोप है। 2014 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान 119 विधायकों में से 67 (56 प्रतिशत) विधायकों ने खुद के खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की थी। 2014 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान 119 विधायकों का विश्लेषण किया गया, 46 (39 प्रतिशत) विधायकों ने खुद के...