Skip to main content

Posts

Showing posts with the label champaran Satyagrah century

PM in CHamparan (to celebrate century of champaran Satyagrah) #सत्‍याग्रह से स्‍वच्‍छाग्रह

मेरा नाम अमित कुमार है मै बिहार के चम्पारण जिले का निवासी हुँ। चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी पर आप सभी का हार्दिक अभिन्दन करता हु, शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मे एक भव्य समारोह का चम्पारण मे आयोजन किया गया और इसमे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शि२कत की।            प्रधानमत्री के महत्वकांक्षी परियोजना स्वच्छता अभियान के साथ जोड़कर सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह का नारा दिया गया और भारत को निर्मल करने के साथ ही बड़ी हर्षोल्लास के साथ शताबदी वर्ष मानाया गया। अगर स्वच्छता अभियान की बात करे तो इसका प्रभाव यह है की मै स्वयं कुछ भी कही भी फेकने से पहले ( स्वच्छता अभियान की याद आ जाती है) एकबार कुड़ादान अवश्य देखता हूँ।            प्रधानमंत्री जी द्वारा अन्य कई परियोजनाओ का भी शिलान्यास २रवा गया ।मोतिहारी के हरसिद्धि में लगने वाले हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरोशन के बोटलिंग प्लांट का और बेतिया में नगर परिषद जलापूर्ति स्कीम का शिलान्यास  किया। इसके अलावा मधेपुरा की इलेक्ट्रिक रेल इंजन फैक्टरी से निकले पहले इंजन का लोकार्...