बीमारी पता हैं,समय भी fix हैं ,प्रभावित समूह और किन क्षेत्रों में प्रभाव इसकी भी जानकरी फिर गई 133 बच्चों की जान
PATNA: हर वर्ष देश में JE के लगभग 1,500 से 4,000 मामले रिपोर्ट कि ए जाते हैं। dainik bhaskar cutting बिहार में चमकी बुखार (एईएस) बीमारी बच्चों पर काल बनकर टूट रही है। इस बीमारी से सोमवार दोपहर तक राज्य में 133 बच्चों की मौत हो चुकी है। नया मामला बिहार के मोतिहारी का हैं । जिले में चमकी बीमारी से 12 बच्चों के प्रभावित होने की रिपोर्ट की गई हैं । BHASKAR CUTTINGS केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ हर्षवर्धन की चुप्पी पर सवाल 22 जून 2014: डॉ हर्षवर्धन 2014 में इसी तरह की घटना के बाद बिहार दौरे पर आए थे | यहा उन्होंने 100 बेड का अस्पताल बनवाने का वादा किया था | 16 जून 2019: डॉ हर्षवर्धन रविवार को मुजफ्फरपुर दौरे पर आए थे । यहां उन्होंने 100 बेड बनाने का पुराना वादा दोहराया | इस पर शोध करने की बात भी दोहराई । Union Health Minister @drharshvardhan breaks silence over #Encephalitis horror in Bihar. #NewsToday with @sardesairajdeep LIVE at https://t.co/4fqxBVUizL pic.twitter.com/AZ27x2jIvL — India Today (@IndiaToday) June 19, 2019...