Skip to main content

बीमारी पता हैं,समय भी fix हैं ,प्रभावित समूह और किन क्षेत्रों में प्रभाव इसकी भी जानकरी फिर गई 133 बच्चों की जान

PATNA: हर वर्ष देश में  JE के  लगभग 1,500 से 4,000  मामले रिपोर्ट किए जाते हैं।

dainik bhaskar cutting

बिहार में चमकी बुखार (एईएस) बीमारी बच्‍चों पर काल बनकर टूट रही है। इस बीमारी से सोमवार दोपहर तक राज्य में 133 बच्चों की मौत हो चुकी है। नया मामला बिहार के मोतिहारी का हैं । जिले में चमकी बीमारी से 12 बच्चों के प्रभावित होने की रिपोर्ट की गई हैं ।

BHASKAR CUTTINGS

केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ हर्षवर्धन की चुप्पी पर सवाल 

22 जून 2014: डॉ हर्षवर्धन 2014 में इसी तरह की घटना के बाद बिहार दौरे पर आए थे | यहा उन्होंने 100 बेड का अस्पताल बनवाने का वादा किया था | 

16 जून 2019: डॉ हर्षवर्धन रविवार को मुजफ्फरपुर दौरे पर आए थे । यहां उन्होंने 100 बेड बनाने का पुराना वादा दोहराया | इस पर शोध करने की बात भी दोहराई ।

बीमारी पता हैं - 

 एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (Acute Encephalitis Syndrome-AES) ,जिसे स्थानीय स्तर पर चम्की बुखार (दिमागी बुखार) के रूप में जाना जाता है।

समय भी पता हैं-  

गर्मी के मौसम के दौरान High Temperature और Humidity के कारण AES के फैलने के दर बहुत अधिक होती है।

कौन प्रभावित होगा- 

 विशेष रूप से बच्चों और युवा वयस्क सबसे अधिक प्रभावित होते है।

किन क्षेत्रों में असर- 

 केंद्रीय संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम (NVBDCP) निदेशालय के आँकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम और बिहार समेत 14 राज्यों में इंसेफलाइटिस का प्रभाव है, लेकिन पश्चिम बंगाल, असम, बिहार तथा उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में इस बीमारी का प्रकोप काफी अधिक है।

2004 से 2010 तक राज्यवार जापानी बुखार से मौत का आकड़ा  

आंकड़ा-2004 से 2010 तक राज्यवार रिपोर्ट किए गए जापानी बुखार के मामले और उनमें गई जान 

रिपोर्ट-  भारत के लगभग 597,542,000 लोग JE प्रभावित क्षेत्रों में रहते हैं, जहा हर वर्ष JE के लगभग 1,500 से 4,000 मामले रिपोर्ट किए जाते हैं।

बीमारी पता हैं, कब यह बीमारी फैलेगी मौसम भी fix हैं (सामान्यतः मई से सितम्बर में),प्रभावित समूह भी पता हैं, और किन क्षेत्रों में इसका प्रभाव देखने को मिलता हैं, ये भी पता हैं, फिर भी एक साल गोरखपुर BRD Hospital में बच्चों की जान जाने कि घटना आती हैं (2017 में 2 सितम्बर तक BRD Hospital में 1370 बच्चों की मौत हुई थी) तो इस साल #MUZAFFARPUR में 100 से उपर बच्चों की मौत हो जाती हैं।
राज्य सरकार तो निष्क्रिय हैं ही इसमें कोई शक नहीं चाहे वो UP हो या BIhar। केंद्र सरकार इसपे पहल क्यों नहीं करतीं गोरखपुर के घटना के बाद इस तरह की घटना तो दोबारा होनी ही नहीं चाहिए। मतलब स्पष्ट हैं केंद्र सरकार की भी इसमें रुचि नहीं है। ऐसा तो हैं नहीं यह बीमारी पूरे भारत में फैली हैं इसीलिए डॉक्टरों और सेवाओं की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। इसका क्षेत्र भी सीमित हैं और समय भी निश्चित हैं फिर भी इसमें कोई ACTION नहीं सरकार की इस बीमारी के प्रति उदासीनता को दिखाती हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे रविवार को मुजफ्फरपुर अस्पताल के दौरे पर थे। इस दौरान उनसे एक पत्रकार द्वारा प्रश्न पूछने पर  बच्चों के मौत को छोटी घटना बताया और मर्यादा से प्रश्न करने को कहते हैं। विशेष बात यह है केंद्रीय मंत्री बिहार के बक्सर लोकसभा सीट से जीत के आए हैं और दो दिन पहले जब राज्य में बच्चों के मौत का आंकड़ा 60 पार कर चुका था वो भागलपुर में विजय जुलूस निकाल रहे थे। लेकिन इतने दिनों में उन्हें मुजफ्फरपुर के बच्चों की याद नहीं आयी। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के साथ वे मुजफ्फरपुर अस्पताल के दौरे पर आए थे ।  

BHASKAR CUTTINGS


सोमवार तक AES के चलते 133 बच्चों की मौत

सोमवार दोपहर तक AES के चलते 133 बच्चों की मौत हुई है। बच्चों की मौत के बढ़ते आंकड़े के साथ बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे इंतजाम के सच्चाई भी सामने आ रही है। एईएस का प्रकोप शुरू होने के बाद बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं।

उन्होंने  मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच (SKMCH) का दौड़ा किया। उन्होंने HOSPITAL के डॉक्टरों और प्रशासन से बच्चों के इलाज की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भी SKMCH का दौरा किया।

Comments

  1. Center and state government plz provide qualities medical healthcare and boost medical health infrastructure s,plz do action own yours promises

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Before Go To The School

Don't make pressure on children Teachers Don't treat him as the boggies connected with train Parent's DontD Treat their children as Fish in the tank Parent's and Teachers both give freedom to the children That they can open their wings and fly High as they Wish The parent's duty is to give him a Good Manner and The Teachers Duty is to guide the Student in Right way With Ethical values. Don't treat him as a boggies ,fish etc unless u ll get a Machine Which has no feeling ,no Emotions.... Give the opportunity to Every Children to open their Wings. [ Youtube Links ]

विश्व का सबसे बड़ा स्तूप खस्ता हालत में

मै यहा चार साल पहले भी आ चुका हू. मेरा घर यहा से 50 कि.मी की दूरी पर है. यहा इन वर्षो मे मुक्षे कोई बदलाव नही दिख रहा है, जिससे की यहा विश्व के सबसे बड़े स्तूप होने के वजह से पर्यटको को आकर्षित किया जा सके. यह कहना है मोतीहारी के अमन मोदी का ,अमन एक ग्रेजुएट विधार्थी है. लम्बे समय तक पहचान का संकट झेलता आया, केसरीया बौद्ध स्तूप विभिन्न शोधो के आघार पर विश्व की सबसे बड़ी बौद्ध स्तूप हैं. इस स्तूप की ऊंचाई 104 फीट मानी गई है. इसके साठ फीसद हिस्से की ही अभी खुदाई हो पाई है. अनुमान है कि स्तूप से लेकर दक्षिण दिशा में बहती गंडक नदी तक चौड़ी सड़क अब भी जमींदोज है. जो खुदाई हुई है उसके बारे में जानकारों का मानना है कि यह अपेक्षाकृत बेहद कम इलाके की हुई है. पूरे इलाके की खुदाई हो तो स्तूप के साथ कई ऐसी इमारतें भी प्रकाश में आएंगी जिनके बारे में किसी को पता नहीं है. अमन कहते है दरसल इस स्थान का सौंदर्यीकरण के लिए कुछ नही किया गया है. यहा इतने दूर से लोग आते है .स्तूप के अलावा ऐसा कोई विकल्प नही है.जिससे लोग यहा 10-15 मीनट भी रूक सके. जैसे स्टैचु आफ युनिटी के आस-पास स्मारक उपवन,संग्रहालय

जल के समुचित उपयोग से भारत प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रह सकता है- श्री शेखावत

 पहले देश में खाद्यान्न की कमी से और                                                         अब पानी की कमी से  स्थिति खराब हो सकती है- शेखावत New Delhi: केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जल उपलब्धता के मामले में भारत दुनिया के सबसे संवेदनशील देशों में एक है और बढ़ती जनसंख्या ने समस्या को और भी गंभीर बना दिया है।  नई दिल्ली में आईटीओ के निकट स्थित छठ घाट पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के तहत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि पानी की प्रत्येक बूंद को बचाना व संरक्षित करना चाहिए तथा हम सभी को पानी के उचित उपयोग के लिए सम्मिलित प्रयास करना चाहिए। श्री शेखावत ने कहा कि भारत ने खाद्यान्न निर्यात करने वाले देश की उपलब्धि हासिल की है। पहले देश में खाद्यान्न की कमी थी। निकट भविष्य में पानी की कमी से स्थिति खराब हो सकती है। आवश्यकता इस बात की है कि पानी के पारम्परिक स्रोतों का पुनरुद्धार किया जाना चाहिए और जल संरक्षण के लिए सशक्त प्रयास किए जाने चाहिए। वाप्कोस की सराहना करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि संगठन ने विकास कार्यों के लिए नवीन तरीक