Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2018

अगर गांधीजी होते तो इस लड़के के साथ क्या करते ?

बुलंदशहर में एक गरीब परिवार रहता था, उस परिवार में 2 जून की रोटी🍪 जुटाना तक मुश्किल हो गया था। इसके बाद यह परिवार  रोजगार की तलाश में दिल्ली रवाना हो गए। वहा यह परिवार एक बस्ती 🏘(slum) में रहने लगा।यहां इन्होंने केवल violence ही देखा। इस बस्ती में जरूरत की सामानों वह बुनियादी आवश्यकताओं का अभाव था। जिसके कारण इस परिवार का बच्चे शिक्षित नहीं हो पाए।बच्चा कभी स्कुल 🏢नहीं गया ,उसको पीस  कंपैशन के बारे में कुछ नहीं प्ता, बच्चपन में उसने बहुत मेरी झेली हो । यह बच्चा हिंसा को अपना टूल मानने लगा। यह लड़का👨 अपने बहन को बहुत मारता पीटता बहन👧 के चोट लगने से खून निकलने पर भी उसे दया नहीं आती। लड़के को  कोई पश्चाताप भी नहीं होता । वह असामाजिक गतिविधियों में शामिल होता चला गया। इन सबके बीच उसके ऊपर एक सज्जन व्यक्ति जो कि पेशे से एक लेखक👵 थे उनकी नजर पड़ी वे उसे अपने यहां ले गए और उसे अपने तरीके से मोटिवेट करना शुरू किया उसे बहुत से लोगों के बारे मे बताया, बहुत सी किताबों की कहानियां बताएं और टीवी के जरिए दिखाकर भी बहुत समझाया ,आदि बहुत तरीके अपनाए ताकि बच्चे के अन्दर कक्यूरोसिटी लाया जा सके

विश्व का सबसे बड़ा स्तूप खस्ता हालत में

मै यहा चार साल पहले भी आ चुका हू. मेरा घर यहा से 50 कि.मी की दूरी पर है. यहा इन वर्षो मे मुक्षे कोई बदलाव नही दिख रहा है, जिससे की यहा विश्व के सबसे बड़े स्तूप होने के वजह से पर्यटको को आकर्षित किया जा सके. यह कहना है मोतीहारी के अमन मोदी का ,अमन एक ग्रेजुएट विधार्थी है. लम्बे समय तक पहचान का संकट झेलता आया, केसरीया बौद्ध स्तूप विभिन्न शोधो के आघार पर विश्व की सबसे बड़ी बौद्ध स्तूप हैं. इस स्तूप की ऊंचाई 104 फीट मानी गई है. इसके साठ फीसद हिस्से की ही अभी खुदाई हो पाई है. अनुमान है कि स्तूप से लेकर दक्षिण दिशा में बहती गंडक नदी तक चौड़ी सड़क अब भी जमींदोज है. जो खुदाई हुई है उसके बारे में जानकारों का मानना है कि यह अपेक्षाकृत बेहद कम इलाके की हुई है. पूरे इलाके की खुदाई हो तो स्तूप के साथ कई ऐसी इमारतें भी प्रकाश में आएंगी जिनके बारे में किसी को पता नहीं है. अमन कहते है दरसल इस स्थान का सौंदर्यीकरण के लिए कुछ नही किया गया है. यहा इतने दूर से लोग आते है .स्तूप के अलावा ऐसा कोई विकल्प नही है.जिससे लोग यहा 10-15 मीनट भी रूक सके. जैसे स्टैचु आफ युनिटी के आस-पास स्मारक उपवन,संग्रहालय

तेलंगाना चुनाव: नए सदन में 73 विधायकों का आपराधिक रिकॉर्ड है- एडीआर विश्लेषण

119 विधायको में से 106(90 प्रतिशत) करोड़पति हैं। नई दिल्ली,पीटीआई : हाल ही में संपन्न हुए तेलंगाना विधानसभा चुनावों में निर्वाचित 119 में से 73 विधायकों का आपराधिक रिकॉर्ड है जबकि पिछले सदन में एक सदस्य की तुलना में वर्तमान में एक विधायक की औसत संपत्ति दोगुनी हो गई है। दिल्ली स्थित थिंक टैंक एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जारी एक विश्लेषण के मुताबिक, 47 विधायकों के उपर हत्या के प्रयास से संबंधित मामले, महिलाओं के खिलाफ अपराध, तथा दूसरे अन्य गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है।"119 विधायकों में से 73 (61 प्रतिशत) विधायकों ने खुद के खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है"।एडिआर के अनुसार 47 विधायको (40%)के ऊपर गंभीर आपराधिक मामलों के साथ ही हत्या के प्रयास से संबंधित मामले, महिलाओं के खिलाफ अपराध इत्यादि के आरोप है। 2014 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान 119 विधायकों में से 67 (56 प्रतिशत) विधायकों ने खुद के खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की थी। 2014 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान 119 विधायकों का विश्लेषण किया गया, 46 (39 प्रतिशत) विधायकों ने खुद के