Skip to main content

PulwamaAttack: जब सैनिक बलों को पेंशन ही नहीं और शहीद का दर्जा ही नहीं तो कैसी शहादत


अमित कुमार
नई दिल्ली, 3 मार्च
अर्ध सैनिक बलों के सेवानिवृत्त सिपाहियों ने पार्लियामेंट स्ट्रीट से जंतर मंतर तक हाथो में कैंडल और तिरंगा लिए मार्च निकाला
उत्तराखंड के अल्मोड़ा से आए सेवानिवृत त्रिलोक सिंह बताते है। इनकी चार प्रमुख मांगे हैं ,पहला वन रैंक वन पेंशन लागू किया जाए ,दूसरा 2000 के पहले के पेंशन को लागू किया जाए ताकि 2004 के बाद कें सभी लोगो को पेंशन मिल सके,तीसरा सिविल रूल से बाहर किया जाए और अंत में शहीद का दर्जा दिया जाए। त्रिलोक बताते हैं कि यह कोई पहला आंदोलन नहीं था। पिछले 5 सालों से लगातार यह आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार इनकी नहीं सुन रही है। यह प्रधानमंत्री को बताना चाहते हैं अभी पुलवामा हमले में इतने लोगों की मृत्यु हुई है (PulwamaAttack) इन लोगों को शहीद का दर्जा नहीं मिला।हर मीडिया चैनल बोल रहा है यह शहीद हुए लेकिन आपको बता दु उन्हे शहीद का दर्जा नहीं मिला हैं।इन्होंने आह्वान किया है कि इन सब की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए क्योंकि जब जीएसटी एक रात में लागू हो सकता है तो इनकी मांगे क्यों नहीं मानी जा सकती

उत्तरप्रदेश के रामदीन के अनुसार 5000 किलोमीटर ऊंचाई पर अर्धसैनिक बल आइटीबीपी के रहते हैं और देश की रक्षा करते हैं आज हम उनकी बदौलत रात को चैन से सोते हैं। इनका कहना है आम आदमी सेना और अर्द्ध सैनिक बल में अंतर ही नहीं जानती हैं। लोगों को लगता है जो सुविधाएं सेना को मिलती है वह हमें भी मिलती है लेकिन ऐसा नहीं है। प्रधानमंत्री भी बार-बार सेना के जवान शहीद हुए बोलते रहते हैं
अर्जुन प्रसाद के अनुसार सरकार कहती है सेना बॉर्डर पर देश की सुरक्षा करती है इसलिए उन को शहीद का दर्जा दिया जाता है 1999 के बाद से अब तक ऐसा कोई युद्ध नहीं हुआ लेकिन हम तो हर दिन हर समय देश के आंतरिक भागों की सुरक्षा में लगे रहते हैं फिर भी हमारे साथियों की मृत्यु होने पर शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता है।सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।प्रसाद कहते हैं सरकार सेना और अर्द्धसैनिक बलों के पे स्केल को एकसमान करें।
सेवानिवृत्त मोहन प्रसाद बताते हैं 2001 में पे स्केल लेवल बदल दिया गया। इससे इनके सेवानिवृत्त होने पर जो राशि मिलती है व इनसे 1 साल पहले सेवानिवृत्त बलो से 40हजार का अंतर है। जबकि इन्होंने ने भी पूरी सर्विस की हैं। अब तो पेंशन भी बंद हैं। इन्होंने मांगे नहीं मानने पर आगामी चुनाव में सरकार को सबक सिखाने की चेतावनी दी।
सीआरपीएफ के इन बलों ने सामूहिक रुप से अपनी समस्या को लेकर पिछले साल राजनाथ सिंह से मुलाकात की। सिंह ने इन्हें आश्वासन दिया इनकी मांगों पर गौर किया जाएगा लेकिन अब तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने की कोशिश की है लेकिन नहीं मिल पा रहे हैं


मीडिया से इन्होंने गुजारिश की कि इनकी आवाज को प्रधान मंत्री तक पहुंचाया जाए। लोकसभा चुनाव को देखते हुए ये आशा व्यक्त करते हैं कि इनकी मांगों को मान लिया जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

YOGA DAY: संयुक्त राष्ट्र से लेकर संसद तक और बीजिंग से लेकर रांची तक दुनिया ने किया योग

धर्म, जाति,और  क्षेत्र  से ऊपर है  योग    -  प्रधानमंत्री  मोदी   रांची, 21 जून (भाषा) पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को भारत के साथ ही दुनिया के कई देशों ने योग किया। संयुक्त राष्ट्र की महासभा से लेकर भारतीय संसद के परिसर और बीजिंग से लेकर रांची तक प्राचीन स्वास्थ्य पद्धति को पसंद करने वाले हजारों लोगों ने “ओम” एवं “शांति” का जाप करते हुए सरल एवं कठिन हर तरह के ‘आसन’ किए। प्रधानमंत्री मोदी ने आज के समारोहों की अगुवाई की। आज कई वैश्विक राजधानियों और भारत के नगरों एवं गांवों में योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए।  भारत में मुख्य कार्यक्रम झारखंड की राजधानी रांची में हुआ जहां प्रधानमंत्री ( प्र . ) ने प्रभात तारा मैदान में 40,000 लोगों के साथ कई ‘योगासन’ किया।   प्र . मोदी ने लोगों से योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील करते हुए कहा, “हमें योग को शहरों, गांवों एवं आदिवासी इलाकों तक ले जाने के प्रयास करने चाहिए। योग धर्म, जाति, रंग, लिंग एवं क्षेत्र से ऊपर है, यह सबके ऊपर है।”  उन्होंने लोगों से क...

महिला पत्रकार पर नकाबपोश लोगों ने गोलियां चलाईं

NEW DELHI: एक महिला पत्रकार पर पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव में नकाबपोश लोगों के एक समूह ने गोली चलाईं।  पुलिस ने कहा कि नोएडा में रहने वाली मिताली चंदोला रविवार सुबह 12:30 बजे अपनी ह्युंडई आई 20 कार चला रही थी, तभी एक मारुति स्विफ्ट ने उसे ओवरटेक किया। कार के भीतर कुछ नकाबपोश लोगों ने उस पर दो गोलियां चलाईं, पुलिस ने कहा नकाबपोशों ने सामने की विंडशील्ड पर गोलियां चलाई जिसमें से एक गोली महिला के  हाथ पर लागी।  सुश्री चंदोला ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने तेज गति से भागने से पहले उसकी कार की विंडशील्ड पर अंडे भी फेंके।  उसे पूर्वी दिल्ली के धर्मशीला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब वह खतरे से बाहर है।  पुलिस ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या कोई ऐसा गिरोह है जो रात में मोटर चालकों को अंडे से निशाना बनाकर विचलित करने और लूटने के लिए हमला करता है।  मिताली चंदोला की हुंडई i20 की विंडशील्ड के माध्यम से दो गोलियां लगीं।  पुलिस ने व्यक्तिगत दुश्मनी से भी इंकार नहीं किया है।  पुलिस के अनुसार, सुश्री चंदोला ने कह...

विश्व का सबसे बड़ा स्तूप खस्ता हालत में

मै यहा चार साल पहले भी आ चुका हू. मेरा घर यहा से 50 कि.मी की दूरी पर है. यहा इन वर्षो मे मुक्षे कोई बदलाव नही दिख रहा है, जिससे की यहा विश्व के सबसे बड़े स्तूप होने के वजह से पर्यटको को आकर्षित किया जा सके. यह कहना है मोतीहारी के अमन मोदी का ,अमन एक ग्रेजुएट विधार्थी है. लम्बे समय तक पहचान का संकट झेलता आया, केसरीया बौद्ध स्तूप विभिन्न शोधो के आघार पर विश्व की सबसे बड़ी बौद्ध स्तूप हैं. इस स्तूप की ऊंचाई 104 फीट मानी गई है. इसके साठ फीसद हिस्से की ही अभी खुदाई हो पाई है. अनुमान है कि स्तूप से लेकर दक्षिण दिशा में बहती गंडक नदी तक चौड़ी सड़क अब भी जमींदोज है. जो खुदाई हुई है उसके बारे में जानकारों का मानना है कि यह अपेक्षाकृत बेहद कम इलाके की हुई है. पूरे इलाके की खुदाई हो तो स्तूप के साथ कई ऐसी इमारतें भी प्रकाश में आएंगी जिनके बारे में किसी को पता नहीं है. अमन कहते है दरसल इस स्थान का सौंदर्यीकरण के लिए कुछ नही किया गया है. यहा इतने दूर से लोग आते है .स्तूप के अलावा ऐसा कोई विकल्प नही है.जिससे लोग यहा 10-15 मीनट भी रूक सके. जैसे स्टैचु आफ युनिटी के आस-पास स्मारक उपवन,संग्रहालय...