Skip to main content

हजारों आंगनबाड़ी महिलाओं नौजवानों छात्रों और मजदूरों ने किया संसद भवन का घेराव

अमित कुमार, 
नई दिल्ली, 3 मार्च
देश भर से आए सैकड़ों नौजवानों मजदूरों आंगनबाड़ी महिला कर्मियों ने रोजगार के अधिकार के लिए रामलीला मैदान से संसद मार्ग तक विशाल रोजगार अधिकार रैली निकाली। रोजगार के अधिकार को मूलभूत अधिकार में शामिल करने के लिए पिछले 1 साल से देश के अलग-अलग राज्यों में भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून लागू करने का अभियान चला रहे हैं।इनकी सरकार से मांग है कि मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 20,000 मासिक मिले। इस रैली में दिल्ली हरियाणा महाराष्ट्र और बिहार के अलग-अलग इलाकों से हजारों नौजवान और मजदूर शामिल हुए

भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून संयोजन समिति के सदस्य अजय ने कहा अगर रोजगार के अधिकार को जीने का अधिकार कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं है। तमाम सरकारें आई और चली गई किंतु आबादी के अनुपात में रोजगार बढ़ने तो दूर उल्टा घटता ला गया हैं। नई सरकारी नौकरियां नहीं निकल रही है सार्वजनिक क्षेत्र की बर्बादी जा रही है। केंद्र और राज्यों के स्तर पर लाखों लाख पद खाली पड़े हैं जिसको लटका कर रखा जाता है। सरकारी भर्तियां करके भी नियुक्ति नहीं देती है। ऐसे में संविधान अनुच्छेद 14 और 21 की गरिमा तभी बनी रह सकती है जब हर व्यक्ति के पास रोजगार का अधिकार हो
इस अभियान की दिल्ली संयोजन समिति की शिवानी जो दिल्ली स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन की अध्यक्ष है ने कहा लोगों की बुनियादी जरूरतों से जुड़े से भटकाने के लिए मोदी सरकार ने जंग का माहौल खड़ा करने की कोशिश की है। चुनाव से ठीक पहले अब मोदी सरकार द्वारा अंध राष्ट्रवाद से पैदा होने वाले युद्ध होने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया हाल ही में जारी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी की रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में एक करोड़ 90 लाख लोगों की को नौकरियों से निकाल दिया गया। देशभर के प्राइमरी और अप्पर प्राइमरी अध्यापकों के करीब 10लाख पद ,पुलिस विभाग में 5,49,025 पद रिक्त पड़े हैं।
दिल्ली में 2013 में 9.13 लाख रोजगार थे जबकि 2015 में इनकी संख्या 12.22लाख हो गई थी। शिवानी ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने 55हजार खाली पदों को तुरंत भरने और ठेका प्रथा खत्म करने की बात की थी किंतु रोजगार से जुड़े तमाम मामलों में आम आदमी पार्टी की सरकार भी औरों से अलग नहीं है
मजदूर बिगुल के संपादक अभिनव ने सभा में बात रखते हुए कहा कि पिछले साल 2018 में मोदी सरकार धोने गजट निकालकर इंडस्ट्रियल एंप्लॉयमेंट स्टैंडिंग ऑर्डर्स सेंट्रल रूल्स 5946 में बदलाव कर टैक्सटाइल और कपड़ा उद्योग में निहित अधिक रोजगार को समाप्त कर दिया है जिसके बाद कारखानेदार जब चाहे जिसे चाहे काम पर रखे और जब मन चाहे बिना किसी नोटिस के काम से बाहर निकाल सकते हैं
प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री, केंद्रीय श्रम मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली के श्रम मंत्री को सौंपा और उनसे अपील किया कि बिना किसी विलंब के इन मांगों को संज्ञान में लेकर तुरंत उन्हें पूरा करने के दिशा में कदम उठाए।इस रैली में नौजवान भारत सभा ,दिशा छात्र संगठन ,बिगुल मजदूर दस्तांदिल्ली स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन अन्य संगठनों ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

Analysis: Understand the difference of market economy of religion, the difference between social beliefs and superstition

  Delhi [Ab. Soni]. Recently, the court against the charge of another godman Asaram was found to be correct in the allegation of rape. Prior to this, Sant Ram Rahim had to burn in jail.There are some other religious leaders who are guilty of serious charges and their cases are pending in the courts. Such gurus work to throw the dignity of the Hindu society. Ironically, the number of gurus with suspicious behavior is increasing. This is not auspicious signs.Ambedkar said that even though Hindu society has suffered from many mischief, but the good thing is that the saints and saints fighting against these misdeeds continued to appear and the leaders started campaigning against them by giving leadership. Since people of Semitic religion do not believe that evils can enter their religion, they do not even try to remove the evils. In ancient times, where Buddha, Mahavir etc. fought against rampant rituals and inequalities in Hinduism, followed by Adishankar...

सिविल सर्विसेज डे पर विशेष: लोकसेवकों पर टिकी सरकार की छवि

Publish Date:Sat, 21 Apr 2018 सरकार की छवि काफी हद तक लोकसेवकों के इसी रवैये पर निर्भर करती है कि वे लोगों की जरूरतों और आकांक्षाओं की पूर्ति कैसे करते है। नई दिल्ली [एम वेंकैया नायडू]।  भारत को आजादी मिलने से चार महीने पहले 21 अप्रैल, 1947 को देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित किया। देश को एक सूत्र में पिरोने वाले शिल्पकार सरदार पटेल ने दिल्ली के मेटकॉफ हाउस में इस मौके पर दिए अपने ऐतिहासिक भाषण में स्वतंत्र भारत के लिए लोकसेवाओं की अवधारणा स्पष्ट करते हुए सुराज्य यानी सुशासन की बुनियाद रखी। इसी उपलक्ष्य में 21 अप्रैल को लोक सेवा दिवस का आयोजन होता है। यह ब्रिटिश राज में स्थापित विदेशी स्वामियों के हित में काम करने वाली लोक सेवा के सरकार के लोकतांत्रिक स्वरूप में जनता की सेवा में रूपांतरित होने का पड़ाव था। इसके लिए महज प्रशासनिक रूप से काम करने के बजाय पूरे मनोयोग से देश की सेवा करने के भाव में बदलाव लाना था। इस अवसर पर सरदार पटेल ने कहा, ‘यह सेवा अब स्वतंत्र होगी और उसे अतीत की परंपराओं की जकड़न को तोड़ते हुए राष...

2 April 2018 , Sc/ST announced for all India Strike.....

 ये लोग जिस संविधान की २क्षा के लिए निकले थे उसी के सिद्धांतो की खुलेआम धजिया उड़ाई गई इनके द्वIरा..….       Sc/St Act के जगह आरक्षण का क्षुठा MESSAGE फैला गया        और इस ACT को आरक्षण से जोड़ दिया गया,,       आखिर कब तक यह जाति का दंश ऐसा ही चलता १हेगा       और भारतीय समाज इस पिछड़ी सोच / मानसिकता से गुजरेगी । कुछ ही दिन पहले इसी जाति/धर्म के नाम पर बिहार/ बंगाल का कई जिला जल २हा था          ((PRESS/MEDIA लोकतंत्र का 4th pillar कहलाते है पर किसी भी NEWS CHANNEL ने शांति बनाए रखने की अपील नही की यह कैसा मीडिया है))                  जागो                  #YOUNG INDIA#                                        जागो । I oppose this type of strike. NDTV Special Report  must wath Rajyasabh...