Skip to main content

हजारों आंगनबाड़ी महिलाओं नौजवानों छात्रों और मजदूरों ने किया संसद भवन का घेराव

अमित कुमार, 
नई दिल्ली, 3 मार्च
देश भर से आए सैकड़ों नौजवानों मजदूरों आंगनबाड़ी महिला कर्मियों ने रोजगार के अधिकार के लिए रामलीला मैदान से संसद मार्ग तक विशाल रोजगार अधिकार रैली निकाली। रोजगार के अधिकार को मूलभूत अधिकार में शामिल करने के लिए पिछले 1 साल से देश के अलग-अलग राज्यों में भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून लागू करने का अभियान चला रहे हैं।इनकी सरकार से मांग है कि मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 20,000 मासिक मिले। इस रैली में दिल्ली हरियाणा महाराष्ट्र और बिहार के अलग-अलग इलाकों से हजारों नौजवान और मजदूर शामिल हुए

भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून संयोजन समिति के सदस्य अजय ने कहा अगर रोजगार के अधिकार को जीने का अधिकार कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं है। तमाम सरकारें आई और चली गई किंतु आबादी के अनुपात में रोजगार बढ़ने तो दूर उल्टा घटता ला गया हैं। नई सरकारी नौकरियां नहीं निकल रही है सार्वजनिक क्षेत्र की बर्बादी जा रही है। केंद्र और राज्यों के स्तर पर लाखों लाख पद खाली पड़े हैं जिसको लटका कर रखा जाता है। सरकारी भर्तियां करके भी नियुक्ति नहीं देती है। ऐसे में संविधान अनुच्छेद 14 और 21 की गरिमा तभी बनी रह सकती है जब हर व्यक्ति के पास रोजगार का अधिकार हो
इस अभियान की दिल्ली संयोजन समिति की शिवानी जो दिल्ली स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन की अध्यक्ष है ने कहा लोगों की बुनियादी जरूरतों से जुड़े से भटकाने के लिए मोदी सरकार ने जंग का माहौल खड़ा करने की कोशिश की है। चुनाव से ठीक पहले अब मोदी सरकार द्वारा अंध राष्ट्रवाद से पैदा होने वाले युद्ध होने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया हाल ही में जारी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी की रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में एक करोड़ 90 लाख लोगों की को नौकरियों से निकाल दिया गया। देशभर के प्राइमरी और अप्पर प्राइमरी अध्यापकों के करीब 10लाख पद ,पुलिस विभाग में 5,49,025 पद रिक्त पड़े हैं।
दिल्ली में 2013 में 9.13 लाख रोजगार थे जबकि 2015 में इनकी संख्या 12.22लाख हो गई थी। शिवानी ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने 55हजार खाली पदों को तुरंत भरने और ठेका प्रथा खत्म करने की बात की थी किंतु रोजगार से जुड़े तमाम मामलों में आम आदमी पार्टी की सरकार भी औरों से अलग नहीं है
मजदूर बिगुल के संपादक अभिनव ने सभा में बात रखते हुए कहा कि पिछले साल 2018 में मोदी सरकार धोने गजट निकालकर इंडस्ट्रियल एंप्लॉयमेंट स्टैंडिंग ऑर्डर्स सेंट्रल रूल्स 5946 में बदलाव कर टैक्सटाइल और कपड़ा उद्योग में निहित अधिक रोजगार को समाप्त कर दिया है जिसके बाद कारखानेदार जब चाहे जिसे चाहे काम पर रखे और जब मन चाहे बिना किसी नोटिस के काम से बाहर निकाल सकते हैं
प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री, केंद्रीय श्रम मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली के श्रम मंत्री को सौंपा और उनसे अपील किया कि बिना किसी विलंब के इन मांगों को संज्ञान में लेकर तुरंत उन्हें पूरा करने के दिशा में कदम उठाए।इस रैली में नौजवान भारत सभा ,दिशा छात्र संगठन ,बिगुल मजदूर दस्तांदिल्ली स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन अन्य संगठनों ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

Before Go To The School

Don't make pressure on children Teachers Don't treat him as the boggies connected with train Parent's DontD Treat their children as Fish in the tank Parent's and Teachers both give freedom to the children That they can open their wings and fly High as they Wish The parent's duty is to give him a Good Manner and The Teachers Duty is to guide the Student in Right way With Ethical values. Don't treat him as a boggies ,fish etc unless u ll get a Machine Which has no feeling ,no Emotions.... Give the opportunity to Every Children to open their Wings. [ Youtube Links ]

विश्व का सबसे बड़ा स्तूप खस्ता हालत में

मै यहा चार साल पहले भी आ चुका हू. मेरा घर यहा से 50 कि.मी की दूरी पर है. यहा इन वर्षो मे मुक्षे कोई बदलाव नही दिख रहा है, जिससे की यहा विश्व के सबसे बड़े स्तूप होने के वजह से पर्यटको को आकर्षित किया जा सके. यह कहना है मोतीहारी के अमन मोदी का ,अमन एक ग्रेजुएट विधार्थी है. लम्बे समय तक पहचान का संकट झेलता आया, केसरीया बौद्ध स्तूप विभिन्न शोधो के आघार पर विश्व की सबसे बड़ी बौद्ध स्तूप हैं. इस स्तूप की ऊंचाई 104 फीट मानी गई है. इसके साठ फीसद हिस्से की ही अभी खुदाई हो पाई है. अनुमान है कि स्तूप से लेकर दक्षिण दिशा में बहती गंडक नदी तक चौड़ी सड़क अब भी जमींदोज है. जो खुदाई हुई है उसके बारे में जानकारों का मानना है कि यह अपेक्षाकृत बेहद कम इलाके की हुई है. पूरे इलाके की खुदाई हो तो स्तूप के साथ कई ऐसी इमारतें भी प्रकाश में आएंगी जिनके बारे में किसी को पता नहीं है. अमन कहते है दरसल इस स्थान का सौंदर्यीकरण के लिए कुछ नही किया गया है. यहा इतने दूर से लोग आते है .स्तूप के अलावा ऐसा कोई विकल्प नही है.जिससे लोग यहा 10-15 मीनट भी रूक सके. जैसे स्टैचु आफ युनिटी के आस-पास स्मारक उपवन,संग्रहालय

जल के समुचित उपयोग से भारत प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रह सकता है- श्री शेखावत

 पहले देश में खाद्यान्न की कमी से और                                                         अब पानी की कमी से  स्थिति खराब हो सकती है- शेखावत New Delhi: केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जल उपलब्धता के मामले में भारत दुनिया के सबसे संवेदनशील देशों में एक है और बढ़ती जनसंख्या ने समस्या को और भी गंभीर बना दिया है।  नई दिल्ली में आईटीओ के निकट स्थित छठ घाट पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के तहत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि पानी की प्रत्येक बूंद को बचाना व संरक्षित करना चाहिए तथा हम सभी को पानी के उचित उपयोग के लिए सम्मिलित प्रयास करना चाहिए। श्री शेखावत ने कहा कि भारत ने खाद्यान्न निर्यात करने वाले देश की उपलब्धि हासिल की है। पहले देश में खाद्यान्न की कमी थी। निकट भविष्य में पानी की कमी से स्थिति खराब हो सकती है। आवश्यकता इस बात की है कि पानी के पारम्परिक स्रोतों का पुनरुद्धार किया जाना चाहिए और जल संरक्षण के लिए सशक्त प्रयास किए जाने चाहिए। वाप्कोस की सराहना करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि संगठन ने विकास कार्यों के लिए नवीन तरीक