Skip to main content

TET और STET पास अभ्यर्थी आगामी 32 हजार रिक्त पदों के लिए होंगे योग्य

PATNA : बिहार सरकार ने हाल ही में घोषणा किया है कि TET और STET पास हुए अभ्यर्थियों की वैधता अब ख़त्म नहीं होगी। 
बता दें वर्ष 2011-2012 में आयोजित TET परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों की पात्रता सात सालों तक ही वैध थी। मतलब वे TET के प्रमाणपत्र पर सात सालों तक होने वाली शिक्षक नियुक्ति में भाग ले सकते थे।लेकिन यह वैधता 31 मई को खत्म हो रही थी।
सरकार के इस फैसले से लाखों अभ्यर्थी आगामी शिक्षक बहाली में शामिल हो सकते हैं |
बता दे सुप्रीम कोर्ट ( SC ) में 3.5 लाख शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन के मामले में केस लंबित होने के कारण ,नियुक्ति प्रक्रिया पर भी रोक लगी थी| पिछले हफ्तों में सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों की इस अर्जी को रद्द कर दिया हैं | सुप्रीम कोर्ट ( SC)का फैसला आते ही शिक्षको की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की आशा थी|

हाई स्कूलों में 32 हजार खाली पदों पर बहाल होंगे नियोजित शिक्षक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अध्यक्षता में पटना के संवाद भवन में शिक्षा विभाग हुई बैठक में जानकारी दिया गया, इस महीने में शिक्षक बहाली का कैलेंडर लागू किया जाएगा| मीडिया को दी गयी जानकारी के अनुसार राज्य में हाई स्कूलों में 32 हजार पद खाली पड़े हैं| इन पदों पर नियोजित शिक्षक बहाल होंगे जो 60 साल तक काम करेंगे| सरकार ने कम्प्यूटर शिक्षकों की बहाली की बात भी कही हैं |

बजट (BUDGET) / पहली बार शिक्षा के लिए इतना बड़ा आवंटन

बिहार सरकार ने वर्ष 2019-20 बजट में सबसे ज्यादा 20309.03 करोड़ रुपए शिक्षा ( EDUCATION ) के लिए आवंटित किया हैं। यह वार्षिक योजना मद की कुल राशि का 20.31 प्रतिशत है। जिसके तहत छात्रों को क्रेडिट कार्ड योजना ( STUDENT CREDIT CARD) के तहत 833.40 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के तहत बारहवीं में उत्तीर्ण लगभग 2.5 लाख अविवाहित छात्राओं के लिए 249.86 करोड़ और साइकिल वितरण योजना पर लगभग 2.93 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

शिक्षा में सुधार के लिए उप राष्ट्रपति बिहार को कर चुके हैं सम्मानित

बता दें पिछले वर्ष उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने बिहार को शिक्षा ( EDUCATION ) में हो रहे सुधारों के लिए सम्मानित किया था |

Comments

Popular posts from this blog

सरकारें को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी

कोरोना के दौरान मुझे पहली बार पता चला, अमेरिकी राष्ट्रपति हर दिन मीडिया को एड्रेस करते है उनके सवालों के जवाब देते है और मीडिया भी उनके गलतियों को बताती है। हालांकि इंडिया में तो ऐसा कोई रिवाज वर्तमान में है नहीं। ये केवल यूपीए सरकार में वार्षिक रूप से हुआ करता था ,जो कुछ वर्ष ही केवल कुछ समय के लिए हुआ था। जब मनमोहन सिंह मीडिया को ब्रीफ करते थे। इसका जिक्र क्यों कर रहा हूं क्यूंकि कॉरोना काल में दिल्ली सरकार अमूमन हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करती रही और कितने ऑक्सीजन की  कमी है और कितने बेड की कमी है और उनके पास क्या व्यवस्था है क्या नहीं है। ये किसी भी अन्य राज्य ने नहीं किया। वास्तविकता में तो पारदर्शिता यहां देखने को मिला। भले ही वो राजनीतिक हो या जो भी हो , लेकिन सूचना का प्रवाह तो बना रहा , लोगों तक जानकारियां जाती रही वो भी अवेयर होते रहे । ये सब चीजें भी गुड गवर्नेंस के लिए मायने रखते है, केवल आरटीआई और फलना ढिकाना से कुछ नहीं होगा जब तक सरकारें ही जिम्मेदार नहीं होगी। 🤔🤔🤔🤔 ~AB.soni

महिला पत्रकार पर नकाबपोश लोगों ने गोलियां चलाईं

NEW DELHI: एक महिला पत्रकार पर पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव में नकाबपोश लोगों के एक समूह ने गोली चलाईं।  पुलिस ने कहा कि नोएडा में रहने वाली मिताली चंदोला रविवार सुबह 12:30 बजे अपनी ह्युंडई आई 20 कार चला रही थी, तभी एक मारुति स्विफ्ट ने उसे ओवरटेक किया। कार के भीतर कुछ नकाबपोश लोगों ने उस पर दो गोलियां चलाईं, पुलिस ने कहा नकाबपोशों ने सामने की विंडशील्ड पर गोलियां चलाई जिसमें से एक गोली महिला के  हाथ पर लागी।  सुश्री चंदोला ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने तेज गति से भागने से पहले उसकी कार की विंडशील्ड पर अंडे भी फेंके।  उसे पूर्वी दिल्ली के धर्मशीला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब वह खतरे से बाहर है।  पुलिस ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या कोई ऐसा गिरोह है जो रात में मोटर चालकों को अंडे से निशाना बनाकर विचलित करने और लूटने के लिए हमला करता है।  मिताली चंदोला की हुंडई i20 की विंडशील्ड के माध्यम से दो गोलियां लगीं।  पुलिस ने व्यक्तिगत दुश्मनी से भी इंकार नहीं किया है।  पुलिस के अनुसार, सुश्री चंदोला ने कह...

Photofan: photography @ Janpath

रात में गुलाबी रौशनी में राष्ट्रपति भवन की लालिमा